आप जो चाहते है उस पर शत प्रतिशत विश्वास कैसे करे…….का शेष भाग

तो आज आप को यह विश्वास दिलाया जायेगा की केवल परमात्मा का
अस्तित्व है और बाकी सब कुछ परमात्मा से ही प्रकट हो रहा है .

आप बहुत ही शांत मन से कोई भी एक असंभव काम का चुनाव करले
जिस पर आप को अभी यह पूर्ण विश्वास है की यह अमुक काम करना ब्रह्माण्ड में किसी के
बस की बात नहीं है और आप ने अब यह शर्त रख दी की यदि आप इस काम को कर देंगे तो आप
यह विश्वास कर लेंगे की कण कण में केवल परमात्मा है बाकी सब इनके ही विभिन्न रूप
है . 

इस चुने हुए असंभव कार्य में क्रियायोग ध्यान विधि के
माध्यम से एकाग्र हो जाए . तो एकाग्रता के अभ्यास के कारण धीरे धीरे पहले तो आप ने
यही कार्य क्यों चुना इसका कारण (कारण शरीर) प्रकट होगा और फिर धीरे धीरे यही कारण
सूक्ष्म साकार रूप (सूक्ष्म शरीर) में रूपांतरित होने लगेगा . और फिर लगातार इसी
क्रिया के अभ्यास के कारण यही सूक्ष्म साकार रूप दृश्य रूप (भौतिक शरीर ) में
प्रकट होने लगेगा . या जैसा भी आप ने सोचा है वैसा ही आप को मिलने लगेगा .

और ऐसा होते ही आप को यह विश्वास हो जायेगा की जो काम आप को
पुरे ब्रह्माण्ड में असंभव लगता था वह आप ने कर दिया तो अब आप को एक नया ज्ञान
मिलेगा की आप ने खुद ने कुछ नहीं किया बल्कि एक ऐसी शक्ति ने किया है जिससे जुड़ने
पर असंभव सा दिखने वाला काम भी संभव हो जाता है . अर्थात ऐसा तो फिर केवल निराकार
शक्ति ही कर शक्ति है . इस प्रकार से आपको वास्तविक अनुभूति हो जाती है की केवल
परमात्मा का अस्तित्व है अर्थात आप को शत प्रतिशत यह विश्वास हो जाता है की केवल
परमात्मा का ही अस्तित्व है . धन्यवाद जी . मंगल
हो जी .

Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *