खुद को जानो

मेरे दोस्त आज के इस लेख में मै एक वीडियो आप के साथ साझा कर रहा हूँ . जब आप इस वीडियो को एकांत में देखेंगे और बहुत ही ध्यान से सुनेंगे तो ‘खुद को जानो’ ही आप का लक्ष्य है समझ में आ जायेगा .

खुद को कैसे जाने ?

उत्तर : खुद को समझने का तरीका यह है की :

  • क्रियायोग ध्यान का अभ्यास करके ही आप खुद को शत प्रतिशत आसानी से जान सकते है
  • क्रियायोग ध्यान क्या है इसके लिए आप मेरे लेख पढ़े.
  • जो कुछ भी आप कर रहे हो या मन में सोच रहे हो या बोल रहे हो
  • या सुन रहे हो,  इन सब क्रियाओं के दौरान जो आप के भीतर और बाहर परिवर्तन हो रहे है
  • उनको ख़ुशी के साथ स्वीकार करने का अभ्यास करना ही खुद को समझना है

खुद को जानने का तरीका क्या है ?

उत्तर : सिर से लेकर पाँव तक में एकाग्र होते हुए खुद की और अन्य जीवों की सेवा करना ही इसका एकमात्र तरीका है .

खुद को जानो ? क्या मतलब है इसका ?

उत्तर : खुद को जानने का मतलब है :

  • अपने स्वरुप का दर्शन करना
  • आत्मा को पहचानना
  • परमात्मा को जानना
  • सबकुछ जानना
  • स्वतंत्र हो जाना
  • आत्म ज्ञान प्राप्त कर लेना
  • हर पल खुश रहना

मै खुद को क्यों जानू ?

उत्तर : खुद को इसलिए जानना चाहिए :

  • जीवन के लक्ष्य को पहचानने के लिए
  • अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
  • अपने मन को शांत करने के लिए
  • अपना हर सपना पूरा करने के लिए
  • पूर्ण स्वतंत्रता की अनुभूति करने के लिए
  • हर पल खुश रहने के लिए
  • अपना हर पल जी भर के जीने के लिए
  • अपने सभी विचारों को शांत करने के लिए
  • जन्म और मृत्यु के चक्र से बाहर निकलने के लिए

इस प्रकार से जब आप उपरोक्त वीडियो को देखेंगे तो आप को धीरे धीरे इन सभी प्रश्नों का उत्तर हमेशा के लिए समझ में आ जायेगा .

धन्यवाद जी . मंगल हो जी .

Recent Posts

प्रकृति कैसे काम करती है ?

मेरे दोस्त प्रकृति कैसे काम करती है इसके बारे में परमात्मा हमे समझा रहे है . जब हम हमारे आसपास ...

खुद को कैसे जाने

खुद को कैसे जाने | स्वरुप दर्शन इस वीडियो के माध्यम से प्रभु हमे यह सिखा रहे है की हम ...

खुद को जानो

मेरे दोस्त आज के इस लेख में मै एक वीडियो आप के साथ साझा कर रहा हूँ . जब आप ...

सोचना बंद कैसे करे

सोचना बंद कैसे करे इसका स्थायी इलाज खुद को स्वीकार करना है . दोस्त हमारी हर पल की गतिविधि प्रभु ...

रात दिन की माथाफोड़ी से मुक्ति

रात दिन की माथाफोड़ी का अचूक उपाय इस लेख में दिया गया है . हम इस लेख में निम्न प्रश्नों ...

विचारों पर नियंत्रण

मेरे दोस्त अब तक हमने विचार क्या है और विचारों का प्रभाव क्या है को समझा है . अब बात ...

विचारों का प्रभाव

दोस्त हमने पिछले लेख में समझा की विचार क्या है, विचार का स्त्रोत क्या है , विचार कौन प्रकट करता ...

विचार क्या है ?

मेरे दोस्त आप बहुत भाग्यशाली है क्यों की आप के लिए प्रभु ने आज 'विचार क्या है ' जैसा रहस्य ...

पड़ोसी के फायदे

मेरे दोस्त आज मै आपको 'पड़ोसी के फायदे' के बारे में वास्तविक जानकारी दे रहा हूँ . ध्यान दे : ...

पड़ोसी परेशान क्यों करता है ?

दोस्तों मै आज आप की उस समस्या का स्थायी समाधान समझाने जा रहा हूँ , जिससे आज पूरी दुनियाँ परेशान ...

पेट के रोग क्यों होते है ?

'पेट के रोग क्यों होते है ?' इस विषय को मै आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाने जा रहा ...

स्वरुप दर्शन क्या है ?

मै आपको 'स्वरुप दर्शन क्या है ?' का अर्थ बहुत अच्छे से समझा सकता हूँ . क्यों की मुझे मेरे ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *