प्रभु के हवाले होकर देखों

मेरे प्यारे मित्रों आप प्रभु के हवाले होकर देखों आप का जीवन खुशियों से भर जायेगा .
जब आप अपने आप को प्रभु के हवाले कर देते हो तो निम्न चमत्कार होने शुरू हो जाते है :

  • आप का ब्लड प्रेसर नार्मल होने लगता है
  • आप बिना वजह ही खुश होने लगते है
  • आप की हर जायज इच्छा आप के सोचते ही पूरी होने लगती है
  • आप का रुका हुआ पैसा आने लगता है
  • आप अब अपने कर्म पर ही एकाग्र होने लगते है
  • आप के भाव निर्मल होने लगते है
  • आप का भोजन प्राकृतिक होने लगता है
  • आप का कर्जा चुकने लगता है
  • आप के सभी अटके हुए काम पूरे होने लगते है
  • आप के सभी प्रकार के डर गायब होने लगते है
  • आप और आप से सम्बंधित आप के प्रियजन रोग मुक्त होने लगते है
  • आप जीवन में संतोष की अनुभूति करने लगते है

इस प्रकार से आप को अनेक प्रकार के फायदे होने लगते है .

प्रभु के हवाले होने की विधि 

मेरे प्यारे मित्रों प्रभु के हवाले होने की निम्न विधियाँ है :

  • नाम जप विधि
  • श्वास में एकाग्र होकर कर्म करना
  • प्रभु की एक सूंदर मूर्ति को आप अपने घर में रखकर उसकी सेवा करना
  • माला जाप करके
  • क्रियायोग ध्यान का अभ्यास करके
  • भक्ति मार्ग चुनकर
  • ज्ञान मार्ग चुनकर
  • कर्मयोग की साधना करके
  • सेवा भाव जगाकर
  • सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाकर
  • अपने मन को प्रशिक्षित करके
  • सभी में प्रभु को देखने का अभ्यास करके

इस प्रकार से और भी अन्य विधियाँ है जिनमे से आप केवल एक विधि ही चुनकर अपने आप को प्रभु के हवाले कर सकते है . क्यों की एक साधे सब सधे – सब साधे सब जाय . अर्थात आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक मार्ग को अपनाकर अपने आप को प्रभु के हवाले होकर देखों आप के ऊपर खुशियाँ कैसे मंडराने लगती है .

सबसे पहले आप यह विश्वास करे की केवल परमात्मा का ही अस्तित्व है . केवल विश्वास ही सभी वरदानों का आधार है .

धन्यवाद जी . मंगल हो जी .

Recent Posts

इस क्षण में संतुष्टि क्यों है ?

प्रश्न :  इस क्षण में संतुष्टि क्यों है ? उत्तर :  क्यों की जीवन केवल इसी क्षण में सुरक्षित है ...

संतुष्टि कैसे मिले ?

संतुष्टि कैसे मिले इसका जवाब है इस क्षण में जीने का अभ्यास करना . जब आप इस क्षण में जीने ...

सास और बहू में प्रेम कैसे हो ?

मेरे मित्रों मै आज आप को इस लेख के माध्यम से 'सास और बहू में प्रेम कैसे हो' को एक ...

प्रभु के हवाले होकर देखों

मेरे प्यारे मित्रों आप प्रभु के हवाले होकर देखों आप का जीवन खुशियों से भर जायेगा . जब आप अपने ...

प्रकृति कैसे काम करती है ?

मेरे दोस्त प्रकृति कैसे काम करती है इसके बारे में परमात्मा हमे समझा रहे है . जब हम हमारे आसपास ...

खुद को कैसे जाने

खुद को कैसे जाने | स्वरुप दर्शन इस वीडियो के माध्यम से प्रभु हमे यह सिखा रहे है की हम ...

खुद को जानो

मेरे दोस्त आज के इस लेख में मै एक वीडियो आप के साथ साझा कर रहा हूँ . जब आप ...

सोचना बंद कैसे करे

सोचना बंद कैसे करे इसका स्थायी इलाज खुद को स्वीकार करना है . दोस्त हमारी हर पल की गतिविधि प्रभु ...

रात दिन की माथाफोड़ी से मुक्ति

रात दिन की माथाफोड़ी का अचूक उपाय इस लेख में दिया गया है . हम इस लेख में निम्न प्रश्नों ...

विचारों पर नियंत्रण

मेरे दोस्त अब तक हमने विचार क्या है और विचारों का प्रभाव क्या है को समझा है . अब बात ...

विचारों का प्रभाव

दोस्त हमने पिछले लेख में समझा की विचार क्या है, विचार का स्त्रोत क्या है , विचार कौन प्रकट करता ...

विचार क्या है ?

मेरे दोस्त आप बहुत भाग्यशाली है क्यों की आप के लिए प्रभु ने आज 'विचार क्या है ' जैसा रहस्य ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *