मेरे प्यारे मित्रों आप प्रभु के हवाले होकर देखों आप का जीवन खुशियों से भर जायेगा .
जब आप अपने आप को प्रभु के हवाले कर देते हो तो निम्न चमत्कार होने शुरू हो जाते है :
- आप का ब्लड प्रेसर नार्मल होने लगता है
- आप बिना वजह ही खुश होने लगते है
- आप की हर जायज इच्छा आप के सोचते ही पूरी होने लगती है
- आप का रुका हुआ पैसा आने लगता है
- आप अब अपने कर्म पर ही एकाग्र होने लगते है
- आप के भाव निर्मल होने लगते है
- आप का भोजन प्राकृतिक होने लगता है
- आप का कर्जा चुकने लगता है
- आप के सभी अटके हुए काम पूरे होने लगते है
- आप के सभी प्रकार के डर गायब होने लगते है
- आप और आप से सम्बंधित आप के प्रियजन रोग मुक्त होने लगते है
- आप जीवन में संतोष की अनुभूति करने लगते है
इस प्रकार से आप को अनेक प्रकार के फायदे होने लगते है .
प्रभु के हवाले होने की विधि
मेरे प्यारे मित्रों प्रभु के हवाले होने की निम्न विधियाँ है :
- नाम जप विधि
- श्वास में एकाग्र होकर कर्म करना
- प्रभु की एक सूंदर मूर्ति को आप अपने घर में रखकर उसकी सेवा करना
- माला जाप करके
- क्रियायोग ध्यान का अभ्यास करके
- भक्ति मार्ग चुनकर
- ज्ञान मार्ग चुनकर
- कर्मयोग की साधना करके
- सेवा भाव जगाकर
- सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाकर
- अपने मन को प्रशिक्षित करके
- सभी में प्रभु को देखने का अभ्यास करके
इस प्रकार से और भी अन्य विधियाँ है जिनमे से आप केवल एक विधि ही चुनकर अपने आप को प्रभु के हवाले कर सकते है . क्यों की एक साधे सब सधे – सब साधे सब जाय . अर्थात आप अपनी सुविधानुसार किसी भी एक मार्ग को अपनाकर अपने आप को प्रभु के हवाले होकर देखों आप के ऊपर खुशियाँ कैसे मंडराने लगती है .
सबसे पहले आप यह विश्वास करे की केवल परमात्मा का ही अस्तित्व है . केवल विश्वास ही सभी वरदानों का आधार है .