पति -पत्नी के बीच झगड़ा क्यों होता है ? | परमात्मा की महिमा
पति पत्नी एक दूसरे को क्यों नहीं समझ पाते है ? क्यों पत्नी हमेशा सोचती है की मेरे पति मेरी सुनते नहीं है ? क्यों ज्यादातर पत्नियों को लगता है की दूसरी पत्नियों के पति उनकी ज्यादा देखबाल करते है ? पति को हमेशा खुद की पत्नी में ही कमी नजर क्यों आती है ? पति अपनी पत्नी को समझाने में क्यों सफल नहीं हो पाता है ? जब शुभ तिथि वार अर्थात कुण्डली मिलाकर विवाह करते है फिर भी वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता है क्यों ? कोई भी लड़की उसका जीवनसाथी कैसा चाहती है ? में बहूत अच्छा लड़का कैसे पता कर सकती हु ? में बहुत सुन्दर लड़की कैसे पता कर सकता हु ? मुझे वैवाहिक सुख कैसे मिल सकता है ? क्या मेरा पति बहूत अमीर होगा ? मेरे पति की लम्बी आयु के लिए मुझे क्या करना चाहिए ? में मेरे पति को कैसे समझाऊ ? आखिर मेरा पति मेरी बात को क्यों नहीं समझता है ? मेरे पति से मुझे शारीरिक सुख कैसे मिल सकता है ? मेरी पत्नी से मुझे शारीरिक सुख कैसे मिल सकता है ? क्या मेरा पति मुझसे झूठ बोलता है ? क्या मेरी पत्नी मुझसे कुछ छिपाती है ? मेरे पति का स्वभाव कैसे बदले ? हम पति पत्नी कैसे राजी रहे ? हम पति पत्नी कैसे खुश रहे ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर गारण्टी के साथ जानने के लिए इस वीडियो को बहूत ध्यान से देखें , सुने और इसमें जो अभ्यास बताया है उसको पूरी ईमानदारी के साथ करेकेवल परमात्मा का अस्तित्व है. परमात्मा सर्वव्यापी है परमात्मा कण कण में विराजमान है. परमात्मा का हर गुण अनंत है जैसे परमात्मा का एक गुण यह भी है की वे एक से अनेक रूपों में प्रकट होते है. निराकार से साकार रूप में प्रकट होना है : सृष्टि की उत्पति अर्थात निराकार से साकार रूप में प्रकट होना ,असंख्य जीव अर्थात एक से अनेक होने का गुण. मानव का लक्ष्य केवल परमात्मा को जानना है , खुद के स्वरूप को जानना है , परमात्मा और हमारे बीच दूरी शून्य है इसका अनुभव करना है , हर पल खुश कैसे रहे इसका अभ्यास करना है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?
आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...
-
इस दवा से कभी नहीं होंगे दाँत और मसूड़ों के रोग | परमात्मा की महिमा जब हम हमारे मुँह की बदबू से घृणा करते है और अपने दांतो और मसूड़ों की बीम...
-
भक्त और भगवान के बीच बातचीत विषय : माया क्या है , विचार क्या है , आकर्षण का सिद्धांत क्या है ऐसे यह भक्त अपने परमपिता परमेश्वर से बहुत कुछ...
-
परमात्मा की महिमा क्या है ? परमात्मा की महिमा का अर्थ है की कैसे हम अपने स्वरूप को जाने , परमात्मा को जाने , हमारे और परमात्मा के बीच दू...
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है