Sunday, December 31, 2023

पति -पत्नी के बीच झगड़ा क्यों होता है ?

 पति -पत्नी के बीच झगड़ा क्यों होता है ? | परमात्मा की महिमा

पति पत्नी एक दूसरे को क्यों नहीं समझ पाते है ? क्यों पत्नी हमेशा सोचती है की मेरे पति मेरी सुनते नहीं है ? क्यों ज्यादातर पत्नियों को लगता है की दूसरी पत्नियों के पति उनकी ज्यादा देखबाल करते है ? पति को हमेशा खुद की पत्नी में ही कमी नजर क्यों आती है ? पति अपनी पत्नी को समझाने में क्यों सफल नहीं हो पाता है ? जब शुभ तिथि वार अर्थात कुण्डली मिलाकर विवाह करते है फिर भी वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता है क्यों ? कोई भी लड़की उसका जीवनसाथी कैसा चाहती है ? में बहूत अच्छा लड़का कैसे पता कर सकती हु ? में बहुत सुन्दर लड़की कैसे पता कर सकता हु ? मुझे वैवाहिक सुख कैसे मिल सकता है ? क्या मेरा पति बहूत अमीर होगा ? मेरे पति की लम्बी आयु के लिए मुझे क्या करना चाहिए ? में मेरे पति को कैसे समझाऊ ? आखिर मेरा पति मेरी बात को क्यों नहीं समझता है ? मेरे पति से मुझे शारीरिक सुख कैसे मिल सकता है ? मेरी पत्नी से मुझे शारीरिक सुख कैसे मिल सकता है ? क्या मेरा पति मुझसे झूठ बोलता है ? क्या मेरी पत्नी मुझसे कुछ छिपाती है ? मेरे पति का स्वभाव कैसे बदले ? हम पति पत्नी कैसे राजी रहे ? हम पति पत्नी कैसे खुश रहे ? इन सभी प्रश्नों के उत्तर गारण्टी के साथ जानने के लिए इस वीडियो को बहूत ध्यान से देखें , सुने और इसमें जो अभ्यास बताया है उसको पूरी ईमानदारी के साथ करे









No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...