Friday, January 19, 2024

परमात्मा की महिमा से सिर का दर्द गायब


परमात्मा की महिमा से सिर का दर्द गायब | परमात्मा की महिमा
एक बार एक व्यक्ति को हल्का हल्का सिर में दर्द होने लगा पर उस व्यक्ति ने ज्यादा गौर नहीं किया फिर धीरे धीरे यह लगातार रहने लग गया | तो एक दिन उसकी पत्नी ने उसको डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया पर पत्नी मानी नहीं क्यों की वह उसको बहुत प्रेम करती थी | वह व्यक्ति पत्नी के कहने से डॉक्टर को दिखाने के लिए राजी हो गया | पति पत्नी दोनों साथ ही डॉक्टर को दिखाने के लिए रवाना हो गए . डॉक्टर साहब के पास पहुंचने पर डॉक्टर साहब ने उसकी बीमारी के बारे में पूछा तो उसने बताया की मेरे सिर में लगातार दर्द रहता है डॉक्टर साहब ने चेक करके इलाज शुरू कर दिया | कई दिन बीत गए पर सिर का दर्द नहीं बीता | परमात्मा की महिमा से पता करे आखिर सिर दर्द की जड़ क्या है ? दवा लेने के बाद भी सिर दर्द दूर क्यों नहीं होता है ? परमात्मा की महिमा से पता करे आखिर सिर दर्द की जड़ क्या है ? दवा लेने के बाद भी सिर दर्द दूर क्यों नहीं होता है ? सिर का दर्द कैसे ठीक करे , सिर का भारीपन कैसे दूर करे , सिर का सी टी स्कैन कैसे होता है , सिर का मसाज कैसे करे , सिर के पिछले हिस्से में दर्द , सिर के दर्द की जड़ को कैसे पकड़े, आखिर क्या कारण है सिर में लगातार दर्द रहने कारण ? , सिर दर्द का सम्बन्ध और किन कारणों से है .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...