Wednesday, February 7, 2024

आयुर्वेदिक औषधिया बनाने का सबसे सही तरीका भाग 1


आयुर्वेदिक औषधिया बनाने का सबसे सही तरीका भाग 1 | परमात्मा की महिमा
➤इस वीडियो में यह बताया जा रहा है की शुद्ध आयुर्वेदिक औषधिया कैसे बनाई जाती है. बिना किसी पेड़ पौधे का जीवन चक्र समाप्त किये प्रकृति स्वतः औषधी के लिए रॉ मैटेरियल उपलब्ध कराती है. क्या पेड़ को भी दर्द होता है , फूल क्यों नहीं तोडना चाहिए , सहज फल क्या होता है , गुलाब के फूलो से दवा कैसे बनाये , गुलाब के बीजो से दवा कैसे बनाये , किसी भी पेड़ पौधे को कष्ट देकर यदि हम उससे दवा तैयार करते है तो हमे यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए की इस दवा से हमे शक्ति मिलेगी . हां आंशिक लाभ मिल सकता है पर परमात्मा की महिमा में यह अभ्यास कराया जाता है की हम बीमारियों से हमेशा के लिए मुक्त कैसे हो. ➤बड़े मजे की बात है की जब पतझड़ आता है तो पेड़ अपने आप उसके पत्ते हमे दान कर देते है ताकि हम उन पत्तो को गुरु के माध्यम से आयुर्वेदिक औषधियों के लिए प्रयोग में ले सके और सभी जीवो की सेवा कर सके . पर यदि एक को कष्ट पहुंचाकर दूसरे को कष्ट मुक्त कर दे ऐसा आयुर्वेद नहीं कहता है . आयुर्वेद का शुध्दतम रूप यह है की हिंसा मुक्त जीवन कैसे जिए . आयुर्वेद के नाम पर जो झूठ फैलाया जा रहा है वह भी परमात्मा की लीला के कारण ही होता है . पर यदि हमे पशुवत जीवन से ऊपर उठना है तो सभी जीवो में आपसी एकता की अनुभूति का अभ्यास करना ही होगा इसके अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं है .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...