आखिर क्या है पाप और पुण्य का गहरा राज भाग 2 | परमात्मा की महिमा
➤यदि आप ने इस ज्ञान के वीडियो का भाग 1 नहीं देखा है तो पहले वह देखें. इस वीडियो भाग 2 में और आगे गहराई से समझाया जा रहा है की हम पाप पुण्य के बारे में क्यों सोचते है , पाप को कैसे धोये , क्या बच्चो को भी पाप लगता है ,किसको पाप नहीं लगता है ,पापों का प्रायश्चित कैसे करे ,क्या पापों से मुक्त हुआ जा सकता है , क्या गुरु हमे पापों से बचा सकते है , किसको पाप करने से डर नहीं लगता है , पाप से घृणा करे पापी से नहीं ऐसा क्यों , पापों की सजा से बचने का उपाय क्या है , क्या पाप करने से नरक मिलता है , क्या पुण्य करने से स्वर्ग मिलता है , पाप करने का कारण क्या है ,पापों की सजा कब मिलती है ,.
➤क्या पापों की सजा अगले जन्म में मिलती है , क्या पाप पुण्य नहीं होते है , पशुओं को पाप क्यों नहीं लगता है , भगवान हमसे पाप क्यों करवाते है , पापी लोग ज्यादा खुश क्यों रहते है , बहुत पुण्य करने पर भी हमे दुःख क्यों मिलता है , क्या पुण्य पाप से बचा सकता है , पाप पुण्य में किसकी शक्ति ज्यादा है , ज्यादा पुण्य करने वाले भी दुखी क्यों रहते है ऐसे तमाम प्रश्नों के उत्तर इस वीडियो में बहुत ही आसानी से समझाये गए है . आप से विनम्र अनुरोध है की इस चैनल को बहुत ही ध्यान से देखें ,सुने ,समझे और गूगल के ब्लॉगर पर परमात्मा की महिमा के ब्लोग्स भी पड़े . इसके साथ साथ परमात्मा की महिमा का अभ्यास करना बहुत ही जरुरी है . धन्यवाद जी . मंगल हो .
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है