यह भजन हिरण को उसकी कस्तूरी से मिला रहा है | परमात्मा की महिमा
इस वीडियो में एक ऐसा भजन है जिसको यदि हम बहुत ध्यान से सुनते है तो हमें पता चलता है की हम क्या गलतियाँ कर रहे है , हम क्या भूल रहे है , क्या हम अपवित्र है , हमें धोखा कौन दे रहा है , लोग हमारे से झूठ क्यों बोल रहे है ,हम किस बात के लिए लड़ रहे है , हम चिड़चिड़े क्यों हो जाते है , सबसे सूंदर कोनसी चीज़ है , दिया तले अँधेरा क्यों है , मृग मरीचिका क्या है , मुसीबत को आनंद में कैसे बदले , गरीबी को अमीरी में कैसे बदले , भाग्य को कैसे बदले , खुद को कैसे बदले , शत्रुता को मित्रता में कैसे बदले , कोई हमें प्यार क्यों नहीं करता , मेरी बात कोई क्यों नहीं सुनता , सब मुझे ही गलत क्यों ठहराते है , वासना को कैसे शांत करे , हम परेशान क्यों होते है , हम धैर्य क्यों खो देते है , हमारी ख़ुशी स्थाई क्यों नहीं रहती है , जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि का अर्थ , जिसकी जैसी भावना वैसी मूरत दिखती है ऐसे तमाम प्रश्नों के उत्तर आसानी से समझ में आ जाते है .
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है