Thursday, February 22, 2024

सीने में दर्द , हार्ट अटैक का डर तो क्या करे ?

सीने में दर्द , हार्ट अटैक का डर तो क्या करे ? | परमात्मा की महिमा

इस वीडियो में परमात्मा की महिमा के अभ्यास से यह समझाया जा रहा है की किस प्रकार हम सीने में दर्द हो तो क्या करे , हार्ट अटैक का डर हो तो क्या करे , सीने में गैस चढ़ जाये तो क्या करे , सीना भारी भारी हो तो क्या करे , पेट में अफारा हो तो क्या करे , सीने में जकड़न का इलाज , सीने में जलन का इलाज , सीने के बाये हिस्से में दर्द , सीने के दाये हिस्से में दर्द , हार्ट अटैक की आशंका , आनुवांशिक हार्ट अटैक की चिंता , हार्ट अटैक की चिंता , हार्ट अटैक क्यों आता है , हार्ट अटैक का स्थायी इलाज , सीने में तेज दर्द हो तो क्या करे , सीने को कैसे ताकतवर बनाये , हार्ट ब्लॉकेज कैसे दूर करे , खून पतला कैसे करे , खून गाड़ा हो जाये तो क्या करे , खून साफ़ कैसे करे , ह्रदय विकारों के लिए योग , पेट विकारों के लिए योग , जीवन शक्ति बढ़ाने के लिए योग , ह्रदय को शक्तिशाली बनाने के लिए योग , मन से बीमारियों के वहम कैसे निकाले, शरीर खुद बीमारी ठीक करता है , खुद का इलाज खुद कैसे करे ऐसे तमाम प्रश्नों के उत्तर इस वीडियो में आसानी से समझाए गए है . पर शर्त यह है की परमात्मा पर पूरा विश्वास करके इस चैनल को पूरा ध्यान से देखे , इसको एक शिक्षा के रूप में ले वे . क्यों की एक साधे सब  सधे , सब साधे सब जाए.
धन्यवाद जी . मंगल हो .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...