Wednesday, February 7, 2024

सब मेरे को ही दोष क्यों देते है- भाग 1


सब मेरे को ही दोष क्यों देते है -भाग 1 | परमात्मा की महिमा
➤इन वीडिओज़ में यह समझाया जा रहा है की आखिर क्यों कोई भी मेरी बात नहीं सुनता है , हमेशा मेरे में ही दोष निकालते है , सब मेरे को ही दोष क्यों देते है , लोग मेरी बात क्यों नहीं मानते है , मेरी घर में क्यों नहीं चलती है , मुझे व्यापार में लाभ क्यों नहीं मिलता , मेरे ग्राहक क्यों नहीं आते है , अच्छा करता हु फिर भी बुरा क्यों हो जाता है , मुझे गुस्सा क्यों आ जाता है , मुझे मेरा पैसा कब मिलेगा , लोग मेरी बात कब मानेंगे , अच्छी पर्सनलिटी कैसे बनाऊ , मेरी बात सब कैसे माने . ➤मै लोगो को कैसे समझाऊ, घरवालों को कैसे समझाऊ , परिवार वालो को कैसे समझाऊ , घर में सुखी कैसे रहु, पति को कैसे समझाऊ , पत्नी को कैसे समझाऊ , पिता को कैसे समझाऊ , माता को कैसे समझाऊ , बच्चो को कैसे समझाऊ , सही गलत का पता कैसे लगाऊ, सही निर्णय कैसे लेउ , मेरी बात को कैसे मनवाऊ, खुद को कैसे समझाऊ , मन की बात किसको बताऊ , यहां कोन सही है, मै जीवन में सुखी कैसे होऊ, सब मुझे प्यार कैसे करेंगे , मुझे लोग प्यार क्यों नहीं करते है ऐसे तमाम प्रश्नो के उत्तर पुरे वैज्ञानिक तथ्यों के साथ दिए है .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...