मोक्ष कैसे मिलती है ? | परमात्मा की महिमा
इस वीडियो में यह समझाया जा रहा है की मोक्ष किसे कहते है , हमें मोक्ष क्यों चाहिए , मोक्ष के लिए कोनसा ध्यान करे , मोक्ष प्राप्त करने के लिए क्या करे , क्या भक्ति से मोक्ष मिलती है , क्या तपस्या से मोक्ष मिलती है , मोक्ष किसको मिलती है , क्या सभी को मोक्ष मिलती है , सबसे जल्दी मोक्ष किसको मिलती है , मोक्ष के बाद कैसा अनुभव होता है ,क्या सभी जीवो की मोक्ष संभव है , क्या मोक्ष हमारा लक्ष्य होना चाहिए ,हमारा उद्धार कैसे होता है , किसकी मोक्ष नहीं होती है , मोक्ष में आने वाली बाधाएं ,मोक्ष में रुकावट कोन डालता है ,क्या मन को निर्मल करने से मोक्ष मिल जाती है , क्या पापियों को भी मोक्ष मिल जाती है , क्या अपराधियों को भी मोक्ष मिल जाती है ,क्या केवल अच्छे लोगो को ही मोक्ष मिलती है , मोक्ष का सबसे आसान उपाय , मोक्ष में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर करे , मोक्ष और मुक्ति में क्या अंतर है , क्या गुरु मोक्ष दिला सकते है , क्या गुरु ही मोक्ष दिलाते है , क्या गुरु के बिना भी मोक्ष संभव है , क्या मोक्ष के लिए गुरु अनिवार्य है . आप से विनम्र अनुरोध है की इस चैनल से एक टीवी एपिसोड की तरह जुड़े . और फिर अभ्यास शुरू कर दे . यह परमात्मा की गारंटी है की आप को हर पल ख़ुशी मिलना शुरू हो जाएगी . धन्यवाद जी . मंगल हो जी .
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है