- पूरा ब्रह्माण्ड ही लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन के सिध्दांत पर बना है
- आप हर समय जो मन की गहराई के तल पर जो सोच रहे हो वो आप खुद की और आकर्षित कर रहे हो
- यह पूरा संसार आप का ही दृश्य रूप है
- आप जिसकी संगत कर रहे हो उसी की रंगत आप पर चढ़ रही है
- आप को कोई और नहीं hypnotize कर रहा है बल्कि आप खुद ही खुद से hypnotize हो रहे हो
- यह दृश्य जगत आपका ही प्रतिबिम्ब है
- हर जीव आप का ही प्रतिबिम्ब ऐसे है जैसे आप का प्रतिबिम्ब शीशे में दीखता है
- इसलिए यदि आप किसी की निंदा कर रहे हो तो यह सच में समझलो की आप खुद की ही निंदा कर रहे हो
- जो कुछ भी आप किसी दूसरे के लिए सोच रहे हो वह हकीकत में आप खुद के लिए ही सोच रहे हो
- इसलिए आप को इसके अनुभव का पता परमात्मा की महिमा करने से चलने लगता है
- By Default लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन आप के संचित कर्मो के आधार पर काम करता है और परमात्मा की महिमा का अभ्यास (सिर से लेकर पाँव तक में एकाग्र होकर अपनी दिनचर्या के सभी काम करना) करने पर यह अब आप के हिसाब से काम करता है .
- यदि आप को अपना खुद का नया घर मैनिफेस्ट करना है तो लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन को निम्न प्रकार से प्रयोग में लाना है :
जैसे हम मान लेते है की आप लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का प्रयोग खुद के नए घर के लिए 1 jan 24 से शुरू कर रहे हो . अब आप को इस तारिक से जब भी आप को मौका मिले तो तुरंत कोई भी मकान आप के आस पास दिखे और सोचे क्या आप को ऐसा घर चाहिए . यदि आप कही बाहर जा रहे हो तो वहा आप को आप के मन को भाने वाला घर दिखे तो इसे देखकर खुश हो जाये . और समझे यह आप ही का नया घर है . और यदि आप कुछ अलग ही डिज़ाइन का घर चाहते है जो अभी तक आप ने कही भी देखा नहीं तो फिर किस डिज़ाइनर के पास जाकर अपने नए घर का 3d नक्शा बनाकर अपने जिस घर में आप रह रहे हो वह लगा दे और रोज यह मन की गहराई से महसूस करे की आप के इस नये घर को बनाने की तेयारिया जोरो पर चल रही है . शुरू शुरू में आप को कुछ अटपटा सा लगेगा पर जैसे जैसे आप के मन की यह प्रयोग करने की आदत बनती जाएगी आप का काम बहुत ही आसान होता जायेगा .
परमात्मा आप को आगे से आगे सुझाव देते जायेंगे की अब क्या करना है , आप के मन में अपने आप ऐसे विचार आने लगेंगे की पैसे का इंतजाम कैसे करना है . अपने आप ऐसी परिस्थितिया बनने लगेगी की धीरे धीरे आप को इस नये घर इस इतना प्रेम होने लग जायेगा की आप खुद ही इतनी मेहनत करने लग जाओगे की कब आप का सपना पूरा हो गया आप को पता ही नहीं चलेगा . पर इसमें मेनिफेस्टेशन में सबसे जरुरी बात यह है की आप को निरन्तर परमात्मा की महिमा का अभ्यास करना बहुत जरुरी है . वरना आप अपने लक्ष्य से भटक जाओगे . क्यों की लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन से आप के मन मुताबिक़ मेनिफेस्टेशन तभी 100 % saccess होता है जब आप परमात्मा की महिमा का निरन्तर अभ्यास करते हो . नई तो यह मेनिफेस्टेशन तनाव का रूप भी ले सकता है क्यों की आप विचार शक्ति का प्रयोग कर रहे हो और यह शक्ति निरंतर नयी शक्तियों को पैदा करने लगती है जो यदि आप से नहीं सम्भले तो तनाव , चिंता , अवसाद में बदल जाती है .
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है