एक बार एक व्यक्ति को हल्का हल्का सिर में दर्द होने लगा पर उस व्यक्ति ने ज्यादा गौर नहीं किया फिर धीरे धीरे यह लगातार रहने लग गया | तो एक दिन उसकी पत्नी ने उसको डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया पर पत्नी मानी नहीं क्यों की वह उसको बहुत प्रेम करती थी | वह व्यक्ति पत्नी के कहने से डॉक्टर को दिखाने के लिए राजी हो गया | पति पत्नी दोनों साथ ही डॉक्टर को दिखाने के लिए रवाना हो गए . डॉक्टर साहब के पास पहुंचने पर डॉक्टर साहब ने उसकी बीमारी के बारे में पूछा तो उसने बताया की मेरे सिर में लगातार दर्द रहता है डॉक्टर साहब ने चेक करके इलाज शुरू कर दिया | कई दिन बीत गए पर सिर का दर्द नहीं बीता | डॉक्टर ने दवा बदल बदल के , जांचे बदल बदल के उस व्यक्ति के सिर दर्द को दूर करने के लिए कई यत्न करे पर डॉक्टर साहब को सफलता नहीं मिली | डॉक्टर साहब बहुत ही पहुंचे हुए थे क्यों की वे रोज 'परमात्मा की महिमा ' करते थे | डॉक्टर साहब ने उस व्यक्ति से एक दिन अलग से मिलने के लिए कहा और समय निर्धारित कर लिया गया . तय समय पर दोनों की मीटिंग शुरू हो गयी . डॉक्टर साहब ने उस व्यक्ति से उसके मन में जो चल रहा था उसके बारे में विस्तार से पूछना शुरू किया . तो उस व्यक्ति ने बताया की कई महीनो पहले उसकी नयी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी उसने मोटरसाइकिल को ढूंढने की बहुत कोशिश की पर मिली नहीं इस कारण से उसको सिर में दर्द रहने लग गया था . यह
बात सुनते ही डॉक्टर साहब सबकुछ समझ गए थे की इसका सिर दर्द मोटरसाइकिल आने से जायेगा मेरी दवा से नहीं . फिर डॉक्टर साहब ने उसको परमात्मा की महिमा से जुड़ने को कहा . वह व्यक्ति परमात्मा की महिमा का निरन्तर अभ्यास करना शुरू कर दिया और कुछ ही समय में उसके सिर का दर्द गायब हो गया . यह है परमात्मा की महिमा का चमत्कार.केवल परमात्मा का अस्तित्व है. परमात्मा सर्वव्यापी है परमात्मा कण कण में विराजमान है. परमात्मा का हर गुण अनंत है जैसे परमात्मा का एक गुण यह भी है की वे एक से अनेक रूपों में प्रकट होते है. निराकार से साकार रूप में प्रकट होना है : सृष्टि की उत्पति अर्थात निराकार से साकार रूप में प्रकट होना ,असंख्य जीव अर्थात एक से अनेक होने का गुण. मानव का लक्ष्य केवल परमात्मा को जानना है , खुद के स्वरूप को जानना है , परमात्मा और हमारे बीच दूरी शून्य है इसका अनुभव करना है , हर पल खुश कैसे रहे इसका अभ्यास करना है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?
आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...
-
इस दवा से कभी नहीं होंगे दाँत और मसूड़ों के रोग | परमात्मा की महिमा जब हम हमारे मुँह की बदबू से घृणा करते है और अपने दांतो और मसूड़ों की बीम...
-
भक्त और भगवान के बीच बातचीत विषय : माया क्या है , विचार क्या है , आकर्षण का सिद्धांत क्या है ऐसे यह भक्त अपने परमपिता परमेश्वर से बहुत कुछ...
-
परमात्मा की महिमा क्या है ? परमात्मा की महिमा का अर्थ है की कैसे हम अपने स्वरूप को जाने , परमात्मा को जाने , हमारे और परमात्मा के बीच दू...
No comments:
Post a Comment
परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है