Thursday, April 11, 2024

परमात्मा की महिमा का अभ्यास - अध्याय 2

परमात्मा की महिमा का अभ्यास - अध्याय 2 | परमात्मा की महिमा ➤यदि आप ने अभी तक अध्याय 1 में समझाये गए अभ्यास को सही से नहीं समझा है तो पहले 'परमात्मा की महिमा का अभ्यास - अध्याय 1' वीडियो देखे . इस वीडियो में हम परमात्मा की महिमा का अभ्यास आगे बढ़ा रहे है . बास्या थूक के चमत्कार , शरीर से गंध का जड़ से इलाज , आँखों में दर्द का रामबाण इलाज , खुद के भीतर उजाला कैसे करे , दवा लेना गलत या सही , दवा की आदत से मुक्ति , विचारों के द्वन्द से मुक्ति . ➤बीमारी के डर से मुक्ति , खुद में एकाग्र कैसे हो , आकर्षण के सिद्धांत के पीछे का विज्ञानं , लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन ऐसे काम करेगा , अप्रिय दृश्य को भी आप प्यार करेंगे , आप कुछ भी प्राप्त कर सकते हो , जीवन की जंग को जीतने का सबसे आसान तरीका , बीमारी कितनी भी भयंकर हो आप को डर नहीं लगेगा , आप को सच्चा प्यार ऐसे मिलेगा , दांतो को मजबूत करे , हड्डियों को मजबूत करे आदि इस अभ्यास से 100 % संभव है . ➤हमारा आप सभी मित्रों से यह विनम्र निवेदन है की इस चैनल से एक टीवी एपिसोड की तरह जुड़े और नियमित अभ्यास करे . पहले बहुत ध्यान से इसके वीडिओज़ को देखे और इसके आर्टिकल्स को ध्यान से पड़े . बार बार देखने और पड़ने से अभ्यास करने का मन होने लगता है और जैसे ही आप बहुत ही ख़ुशी के साथ सिर से लेकर पाँव तक में एकाग्र होने का अभ्यास करने लगेंगे तो फिर धीरे धीरे आप को स्थायी ख़ुशी की अनुभूति होने लगेगी . धन्यवाद जी . मंगल हो जी .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...