Saturday, May 18, 2024

क्या आप को पता है इस बात का ? पूरा देखे | परमात्मा की महिमा

क्या आप को पता है इस बात का ? पूरा देखे | परमात्मा की महिमा इस वीडियो में यह समझाया गया है की wi fi कैसे काम करता है , आप के moblie का अनलिमिटेड प्लान दूसरा भी use कर रहा है , इंटरनेट कैसे काम करता है , समय दूरी और द्रव्यमान होते ही नहीं है , हम सर्वव्यापी है , हर वस्तु सर्वव्यापी है , आप के माध्यम से बचाई गयी विधुत किसी गरीब के कैसे काम आती है , फालतू पैसे खर्च करना क्यों खतरनाक है , बिना मेहनत का पैसा गले का फंदा है , एक ही समय में ईमेल सब जगह कैसे पहुंच जाता है , मोबाइल पर बिना जरुरत के बात करना क्यों घातक है , संपन्न व्यक्ति सरकारी राशन छोड़कर पुण्य क्यों कमा लेता है , नौकरी के घंटे फिक्स करना क्यों जरुरी होता है , तेज दिमाग वाला व्यक्ति कमजोर का हिस्सा कैसे ले लेता है , बैंक में fd कराकर हम सेवा में योगदान कैसे देते है , प्रकृति के संसाधनों पर सबका बराबर अधिकार कैसे है .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...