Sunday, May 26, 2024

खुद को बदलने की इच्छा ऐसे पैदा करे

मेरे प्रिये साधको आज मै आप को वो ज्ञान बताने जा रहा हु जिसे यदि आप ने अनुभव कर लिया तो फिर आप को बदलने से कोई नहीं रोक सकता है . हां यही सत्य है . जब आप आज तक के खुद के जीवन का पूरी गहराई से आकलन करेंगे तो आप को पता चलेगा की जिस किसी ने भी आप की मदद की है उसने बदले मे आप से उसकी कीमत किसी भी रूप में वसूल की है . जैसे आप कभी बहुत बीमार हुए हो और आप के प्रियजन ने आप की मदद की है तो वह हर जगह उसकी चर्चा करके वाहिवाही लूटता है . और आप को जब इस बात का पता चलता है तो धक्का लगता है . क्यों की उन्होंने निश्वार्थ भावना से आप की मदद नहीं करी थी . निश्वार्थ भावना से मदद केवल भगवान का भक्त ही कर पाता है. इसलिए अपने आप को हर किसी के सामने ऐसे ही नहीं परोश दे और वो आप की कमजोरी का फायदा उठाये . आप ईश्वर की संतान है आप कोई साधारण जीव नहीं है . उम्र चाहे आप की कुछ भी हो , और स्वास्थ्य आप का कैसा भी हो सबसे पहले खुद पर विश्वास रखे और समझे की खुद ईश्वर आप के भीतर मौजूद है . पर यह सोच आप के भीतर तभी आएगी जब आप केवल सत्य के मार्ग पर होंगे . इसलिए अपने आप को पूर्ण रूप से ईश्वर के समक्ष समर्पण करके ईश्वर द्वारा प्रदान की गयी कर्म करने की शक्ति का इस्तेमाल करके विचार करे की मै जो चाहु वो प्राप्त कर सकता हु पर प्राप्त आप को वो ही होगा जो इश्वरिये नियम के अंतर्गत आता हो . जब आप के भीतर यह भाव आ जायेगा तब यदि आप बहुत ही खराब हालत मे होंगे तो खुद परम पिता परमेश्वर किसी भी रूप में आकर आप की मदद करेंगे और बदले में कुछ नहीं चाहेंगे . जब संसार की सारी दवाये  असफल हो जाती है तब केवल परमात्मा की अमृत बूटी काम आती है . इसलिए अपने आप को ईश्वर के हवाले करके जीवन के सारे कार्य करे . सेवा करे और बदले में कुछ ना चाहे . फिर देखो क्या चमत्कार होता है . कोई काम छोटा नहीं होता है यदि आप उसे पूरी ईमानदारी से करते है तो . इसलिए हमेशा मेहनत की कमाई ही खानी चाहिए .

Subscribe

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...