Tuesday, May 7, 2024

जरा इस भाई की बात गौर से सुने

जरा इस भाई की बात गौर से सुने | परमात्मा की महिमा इस वीडियो में संसार के सभी जीवो के हित में यह बात समझाई गयी है की केवल परमात्मा का अस्तित्व है इसलिए हम सभी को एक दूसरे से निश्वार्थ प्रेम करना है तभी ईश्वर्य अनुभूति होगी . अर्थात प्रभु को पाने के लिए बिना शर्त प्रेम करना अनिवार्य है . परमात्मा की महिमा का अभ्यास इसे 100 % संभव करता है . आप सभी वर्ग के लोग मुझे बहुत प्रिय हो . बिना अभ्यास के हम मायावी जीवन जीते है जिसमे कष्ट ही कष्ट होते है . फिर भी यदि आप को हमारी कोई भी बात बुरी लगे तो हमे क्षमा करे . क्यों की हम पूर्ण ज्ञानी नहीं है. केवल हमारे पिता (परमात्मा ) ही पूर्ण ज्ञानी है . धन्यवाद जी . मंगल हो जी .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...