Saturday, June 15, 2024

पंख होते तो उड़ आती रे से ईश्वर में भक्ति

पंख होते तो उड़ आती रे से ईश्वर में भक्ति | परमात्मा की महिमा इस वीडियो में मेरे प्रिये साधको मै आप को वह तरीका बताने जा रहा हु जिसे आप अच्छी तरह समझने के बाद यदि आप को संगीत सुनने की आदत है और इस आदत के कारण आप कई महत्वपूर्ण कार्य करना छोड़ देते है और ईश्वर में भक्ति नहीं बढ़ा पा रहे है तो आप क्या करे ?. कैसे संगीत को भीतर से समझे , गीत से गीता की यात्रा , गीत सुनते हुए प्रभु का ध्यान कैसे करे , संगीत की आदत को भक्ति में बदले , गीत अब आप को फॅसायेगा नहीं , हर गीत कुछ विशेष कहता है , गीत में छिपे शब्दों के अर्थ को जाने , हर गीत में अच्छा देखने की कला सीखे , हर गीत महान प्रेरणा का स्त्रोत है , किसी भी गीत से घृणा ना करे , गीत का अध्यात्म से गहरा रिश्ता है .

No comments:

Post a Comment

परमात्मा की महिमा में आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन है

क्रियायोग - हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है ?

आज मै आप को यह गहराई से समझाने जा रहा हु की हमे सुख और दुःख की अनुभूति क्यों होती है . हमे सुख और दुःख की अनुभूति परमात्मा के माध्यम से जो...