परमात्मा की
महिमा क्या है ?
परमात्मा की
महिमा का अर्थ है की कैसे हम अपने स्वरूप को जाने , परमात्मा को जाने , हमारे और परमात्मा के बीच दूरी शून्य है इसका अनुभव करे , हर पल खुश रहे इसका अनुभव करे , जीवन की सभी समस्याएं हमेशा के लिए समाप्त हो
जाये इसका अनुभव करे , इसी शरीर में
रहते हुए मोक्ष का अनुभव करे , खुद को पहचान ले
की मै कोन हु , इस संसार को पूरी
तरह जान जाये , कैसे हमारे शरीर
का निर्माण हुआ है इसका ज्ञान हो जाये , कैसे हम इसमें आवश्यक परिवर्तन कर ले इसका ज्ञान हो जाये , कैसे हमारे शरीर की सुरक्षा करे इसका ज्ञान हो
जाये . जब तक हम चाहे तब तक इस पृथ्वी पर इसी शरीर में रहे इसका ज्ञान हो जाये ,
कैसे सभी पापों से मुक्त हो जाये , हमारे लक्ष्य को पहचानले , बीमारियों से हमेशा के लिए मुक्त हो जाये
.