भजन से मन को किसी भी काम में लगाए

भजन से मन को किसी भी काम में लगाए | परमात्मा की महिमा

यहां परमात्मा की महिमा के अभ्यास में आज हम यह बता रहे है की किस प्रकार हम भजन के माध्यम से हमारे मन को किसी भी काम में लगा सकते है . यदि हमारा मन जब किसी ऐसे काम को करने में राजी ना हो और वह काम करना जरुरी हो तो किस प्रकार परमात्मा की महिमा के अभ्यास में हम जब कोई भी भजन सुनते है तो हमे पता चलता है जब हम यही भजन परमात्मा की महिमा के अभ्यास के पहले सुन रहे थे तो हमारा मन एकाग्र नहीं हो रहा था . पर अब हमारा मन भजन को सुनकर भी धीरे धीरे एकाग्र होने लग गया है . क्यों की हर भजन में बहुत गहरे राज छुपे हुए होते है . भजन की एक एक लाइन में बहुत गहरा रस होता है . भजन कैसे हमारा ध्यान बन जाते है हमे पता ही नहीं चलता है . भजन से मन निर्मल होने लगता है . मन और शरीर के बीच दूरी को कम करने में भजन का बहुत बड़ा महत्व होता है . भजन से मन में जो विचारो का ट्रैफिक होता है वह ख़ुशी की अनुभूतियों में रूपांतरित होने लगता है . ऐसे ही किसी कविता के माध्यम से भी मन को शांत किया जा सकता है . भजन , कविता ये मन को प्रभु से जोड़ने में हमारी शुरुआत में बहुत मदद करते है . जब हमारी प्रभु में लगन बढ़ती जाती है तब भजन में रस बढ़ने लगता है और भीतर से एक ऐसा संगीत गूंजता है जिसका आनंद अदभुद होता है

Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *