क्रियायोग – छात्र परीक्षा में मेरिट में कैसे आये ?

आज मै आप को परमात्मा के उस राज को बताने जा रहा है जिसे
यदि आप ने क्रियायोग के अभ्यास से अनुभव कर लिया तो आप को मेरिट में आने से कोई
नहीं रोक सकता है . यदि आप छात्र है और आप ने यह लक्ष्य बनाया है की आप को अमुक
परीक्षा में मेरिट में आना है तो आप सबसे पहले एकांत में निम्न प्रश्नों का उत्तर
खोजे .

प्रश्न १ . आप मेरिट में
क्यों आना चाहते है
?

प्रश्न २.  क्या आप किसी और को देखकर मेरिट में आना चाहते
है
?

प्रश्न ३ . क्या आप को
मेरिट में आना बहुत जरुरी है
?

प्रश्न ४.  क्या किसी और
दबाव में आप मेरिट में आना चाहते है
?

प्रश्न ५ . क्या आप किसी को
प्रभावित करने के लिए मेरिट में आना चाहते है
?

प्रश्न ६ . क्या आप ने खुद
से पूछा है की यदि आप मेरिट में नहीं आये तो चिंतित होंगे या नहीं
?

प्रश्न ७.  क्या आप को अपनी पड़ने की क्षमताओं पर विश्वास
है
?

प्रश्न ८ . क्या आप मेरिट
में आने के लिए कैसा भी हथकंडा अपनाने को तैयार है
?

प्रश्न ९.  क्या आप ने यह पता क्र लिए है की मेरिट में आने
के लिए आप पूर्ण स्वस्थ है
?

प्रश्न १०. क्या आप को पता
है की मेरिट में नहीं आने के बाद आप क्या करेंगे
?

प्रश्न ११. क्या आप को
मेरिट का सही अर्थ पता है
?

जब आप एकांत में खुद के साथ बैठेंगे और उपरोक्त ऐसे तमाम
प्रश्नों के जवाब आप खुद के भीतर खोजेंगे तो आप को कई चमत्कारिक जवाब मिलने लगेंगे
.

यदि आप का यह अंतिम निर्णय है की आप को मेरिट में आना ही
आना ही चाहे कुछ भी हो जाए तो निम्न प्रश्न का उत्तर समझे .

क्रियायोग का अभ्यास मेरिट में आने के लिए
कैसे करे
?

सबसे पहले जिस परीक्षा में आप को मेरिट में आना है उसकी
सम्पूर्ण जानकारी सही सही लिखित में एकत्रित करे . फिर पता करे की कुल कितने छात्र
इस परीक्षा में बैठ रहे है . पता करे की पिछले १० वर्ष की मेरिट का रिकॉर्ड कैसा
रहा है . अब यह पता करे की अभी पड़ने के लिए क्या क्या सामग्री आप के पास मौजूद है
जिससे आप पुराने प्रश्न पत्रों को सही सही हल कर सके .

अब यह पता करे की परीक्षा के लिए आप के पास समय कितना है .

अब यह पता करे की इस समय को आप रोज कितने भागों में बाँटकर
पूरी मस्ती के साथ लिखकर
,
समझकर पढ़  सकते है .  

आप जो भी पढ़े उसे पहले ह्रदय से नमन करे .

अपनी किताब को सामने रखकर पूर्ण प्रार्थना के साथ , पूरी श्रद्धा , भक्ति और विश्वास
के साथ यह कल्पना करे की आप मेरिट में आ चुके है .

कल्पना करे की मेरिट में आने पर आप को जो ख़ुशी होगी वह अभी
आप महसूस कर रहे है .

आप बहुत ही एकाग्रता के साथ हर अध्याय को बहुत ही ख़ुशी के
साथ समझने का काम करे .

आप परीक्षा से सम्बंधित एक एक जानकारी को ह्रदय में उतारने
का काम करे .

संकल्प ले की मुझे एक भी प्रश्न का जवाब रटना नहीं है .

रात दिन आप के मन में यही कल्पना का गीत बजना चाहिए की आप
लक्ष्य के साथ खड़े है .

सिर से लेकर पाँव तक में एकाग्र होकर अपना अध्ययन करे .

तैयारी के दौरान किसी भी नकारात्मक विचार या
हकीकत लगने वाली जानकारी को क्रियायोग के अभ्यास से सकारात्मक जानकारी में बदल दे
.

जब आप क्रियायोग का सही अभ्यास करेंगे तो परमात्मा आप को
हरपल ऐसे सुझाव देंगे जिनको आप अमल करके परीक्षा में मेरिट में आएंगे ही आएंगे .

आप को प्रभु के इस लेख से फायदा होता है तो
आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साझा करके आप हमारे इस सेवा मिशन में अपना
अमूल्य योगदान दे. धन्यवाद जी . मंगल हो जी .

Subscribe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *