मेरे दोस्त आज मै आपको ‘पड़ोसी के फायदे’ के बारे में वास्तविक जानकारी दे रहा हूँ .

ध्यान दे : पड़ोसी के फायदों को हल्के में न ले
- यदि आप के घर में शादी है तो आप तो बारात लेकर चले जाते है और पड़ोसी आप के घर का ध्यान रखता है
- अचानक आप के घर में कोई रात को बीमार पड़ जाए तो पड़ोसी हॉस्पिटल लेकर भागता है
- यदि रात को घर में चोर आ जाए तो पड़ोसी और आप मिलकर चोर की ठुकाई कर सकते है
- यदि बिल जमा नहीं हो और लाइट कट जाए तो पड़ोसी से गर्मी में आपातकालीन सेवा ले सकते हो
- यदि आप का बच्चा किसी को पीटकर आ जाये तो बच्चे को पीटने वालों से पड़ोसी बचा लेता है
- पड़ोसी आप के बच्चे का स्कूल टिफिन दे सकता है
- पड़ोसी आपको घर वालों से सम्बंधित जरुरी सुचना दे सकता है
- आप का घर वालों से संपर्क न होने पर आप पड़ोसी से संपर्क कर सकते हो
- यदि आप बहुत व्यस्थ है और बाजार में क्या चल रहा है तो पड़ोसी ताजा खबर दे सकता है
पड़ोसियों ने मिलकर ‘कच्छा बनयान गेंग’ को भगा दिया था
- आप की कॉलोनी में कोई भी बात हो जाये तो पड़ोसी आप को सूचित कर सकता है
- कभी नल में पानी नहीं आये तो पड़ोसी से पानी ले सकते है
- कभी सब्जी नहीं हो तो पड़ोसी से सब्जी ले सकते है
- पड़ोसी आप के लिए गैस सिलेंडर भर के ला सकता है
- घर में अचानक आप को आप के घर वाले ही जबरदस्त पीटने लग जाये तो पड़ोसी बचा सकता है
- यदि पड़ोसी समझदार है और आप पागल की तरह झगड़ रहे है तो पड़ोसी झगड़ा सुलझा सकता है
इस प्रकार से पड़ोसी से आप को और भी कई तरीके के फायदे मिलते है .
धन्यवाद जी . मंगल हो जी .